जौनपुर: जनपद में एंटी करप्शन की टीम ने सोमवार को बाबू जोगेंद्र यादव को ₹45000 रुपये रिश्त के तौर पर लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार (PWD Babu arrested taking bribe) कर लिया है. पीड़ित ठेकेदार विपुल सिंह ने बताया कि विभाग के अधिकारी और बाबू मिलकर सभी कामों के लिए 12% कमीशन की मांग करते हैं. कमीशन न देने पर विभाग द्वारा परेशान किया जाता है. जिसको लेकर 30 दिसंबर 2022 को एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत की थी. इसी के चलते टीम ने पीडब्ल्यूडी विभाग के बाबू को गिरफ्तार कर लिया है.
एंटी करप्शन की टीम ने PWD के बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार - जौनपुर में पीडब्ल्यूडी बाबू ने रिश्वत ली
जौनपुर में एंटी करप्शन की टीम ने PWD के बाबू को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. वहीं, शिकायतकर्ता का आरोप है कि विभाग के अधिकारियों द्वारा काम कराने के एवज में 12 प्रतिशत कमीशन लिया जाता है.
जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया. जब एंटी करप्शन की टीम ने एक लिपिक को रिश्वत लेते हुए चाय की दुकान से गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित ठेकेदार विपुल सिंह ने बताया कि जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के बैरक के काम को लेकर ₹480000 के बिल के पेमेंट को लेकर एक्सईएन और बाबू 12% कमीशन के लिए बिल का भुगतान नहीं कर रहे थे. जिससे वह परेशान थे. इसी के चलते उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो वाराणसी में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद टीम मामले की जांच के लिए प्राइवेट कपड़ों में पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने एक चाय की दुकान पर पहुंची. इसी दौरान बाबू योगेंद्र यादव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि विभाग द्वारा सड़कों के निर्माण को लेकर एक्सईएन जैनु राम और विभाग के बड़े बाबू को 12% कमीशन को दिया जाता है. जो कमीशन नहीं देता. उसके काम को लेकर विभाग के अधिकारी बिल को रोक देते है.
एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर उपेंद्र यादव ने बताया कि बीते 30 दिसंबर 2022 को ठेकेदार विपुल सिंह द्वारा सूचना दी गई कि उनके द्वारा मीरगंज थाने के बैरक बनाने को लेकर बिल पेमेंट को लेकर विभाग के एक्सईएन बाबू 12% कमीशन की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर वह काफी परेशान थे. इसी के चलते टीम ने उनकी शिकायत पर काम करते हुए आरोपी बाबू को रंगे हाथ 45000 रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया. जिसकी लिखा पढ़ी चल रही है.