उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खान पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का हमला, कहा- 'जैसी करनी-वैसी भरनी' - कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने जौनपुर में आजम खान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्होंने जैसा किया है उन्हें वैसा ही मिल रहा है.

जौनपुर पहुंचे अनिल राजभर.

By

Published : Sep 11, 2019, 3:30 AM IST

जौनपुर:उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर मंगलवार को जौनपुर पहुंचे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री का जोरदार स्वागत किया. यहां वो शाहगंज स्थित राजभर समाज के एक कार्यक्रम में शामिल हुए.

जौनपुर में बोलते मंत्री अनिल राजभर.

मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उपचुनाव में तेरह की तेरह सीटों पर बीजेपी ही जीतेगी. साथ ही उन्होंने आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जैसा किया है उन्हें वैसा ही मिल रहा है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता है कल्याण सिंह
कल्याण सिंह की बीजेपी की सदस्य लेने पर अनिल राजभर ने कहा कि बीजेपी की सदस्यता हर कोई लेना चाहता है. वह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने राम मंदिर जैसे मुद्दों पर लंबा संघर्ष किया है.

ये भी पढ़ें:- अक्टूबर के अंत तक निर्मोही अखाड़े के पक्ष में होगा राम मंदिर का फैसला: महंत सीताराम दास

आजम खां पर कसा तंज-

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सपा के कद्दावर नेता आजम खां पर निशाना साधते हुए कहा कि आजम खान ने जैसा किया है उन्हें वैसा ही मिल रहा है. साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें अभी और संघर्ष करना चाहिए वह कभी फील्ड में आती हैं और कभी गायब हो जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details