जौनपुर:2020 की बोर्ड परीक्षा को पूर्णतया नकलविहीन बनाने के लिए इस बार सरकार ने नया प्रयोग किया है. 2018 से परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी के दायरे में लाया गया था. अब सभी परीक्षा केंद्रों को राउटर के माध्यम से जोड़ने का निर्देश दिया है. परीक्षा केंद्रों पर राउटर लगाने से सभी केंद्र ऑनलाइन हो जाएंगे.
जनपद के मुख्यालय स्तर पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा. सभी परीक्षा केंद्रों की एक जगह से निगरानी हो सकेगी. जिले के 238 परीक्षा केंद्र पर राउटर लगाने का काम शुरू हो चुका है. राउटर लगाने से जहां परीक्षा केंद्रों की निगरानी कोई भी कर सकेगा, वहीं नकल की संभावना भी इससे खत्म हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें-जौनपुर: टक्कर लगने से हुआ विवाद, चाकू से हमला कर आरोपी फरार
नकल की संभावना खत्म
- जनपद में यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए इस बार 238 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
- बोर्ड परीक्षा को इस बार पूर्णतया नकलविहीन बनाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों को राउटर से जोड़ने का काम शुरू हो गया है.
- ब्रॉडबैंड आधारित राउटर लगाने से सभी परीक्षा केंद्र ऑनलाइन हो जाएंगे.