उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार साधा निशाना, कहा- नहीं संभाल पा रहे कानून व्यवस्था - jaunpur news

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू रविवार को जौनपुर पहुंचे. यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं अजय कुमार लल्लू ने योगी सराकार पर जमकर निशाना साधा और इस सरकार को गुंडा राज बताया.

etv bharat
ajay kumar lallu

By

Published : Feb 2, 2020, 4:24 PM IST

जौनपुरः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू लखनऊ से वाराणसी जाते समय जनपद के मड़ियाहूं पहुंचे. यहां पर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया. वहीं प्रदेश में हो रही लगातार अपराध की घटनाओं को लेकर अजय कुमार ने योगी सरकार को घेरा.

अजय कुमार लल्लू पहुंचे जौनपुर.

यूपी में गुंडा राज कायम
लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में दिनदहाड़े हत्या हो रही है. जिस प्रकार से रविवार को दिनदहाड़े हजरतगंज में हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रणजीत को गोली मारी गयी, इससे पता चलता है कि योगी जी उत्तर प्रदेश को संभाल नहीं पा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः-सीएए के जरिए दलितों और पिछड़ों के मतदान का अधिकार छीनना चाहती है बीजेपी: राम लोटन निषाद

सीएम योगी का इंतजार कर रहा गोरखपुर मठ
उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है. योगी जी कहते हैं उत्तर प्रदेश में अपराधी अपराध करना छोड़ दें या उत्तर प्रदेश छोड़ दें. फिर भी लगता है कि उनकी बातों का कोई असर नहीं पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि योगी जी अब आप गोरखपुर जाइये, मठ आपका इंतजार कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details