जौनपुर: जिले को टॉक्सिक दोहरा से बचाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. टॉक्सिक दोहरा से लोगों को तेजी से कैंसर हो रहा है. टॉक्सिक दोहरा पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी ने अब सबसे बड़ा कदम उठाया है. अब टॉक्सिक दोहरा बेचने और खरीदने वालों पर एनएसए के तहत कर्रवाई की जाएगी.
जौनपुर में मीडिया से बात करते जिलाधिकारी. जिला कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ का शपथ समारोह का आयोजन किया गया. प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह मौजूद रहे. डीएम ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में कोई गलत करेगा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा.
जिलाधिकारी ने कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि हम कोई भी काम करते हैं. उसको सफल बनाने में आप लोगों की बहुत बड़ी भूमिका होती है. कर्मचारियों से जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद को टॉक्सिक दोहरा से मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जनपद को इस दोहरे से मुक्ति दिलाना है, जिसके लिए जनपद के 50 लाख लोग समर्थन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-जौनपुर: स्कूल में विकास के नाम पर भ्रष्टाचार, ग्राम प्रधान पर लगा आरोप
शहर में टॉक्सिक दोहरा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जनपद में टॉक्सिक दोहरा रोकने के अभियान में 50 लाख लोग मेरे साथ हैं. अगर अब भी कोई दोहरा बेचता-बनाता पाया गया तो उस पर अब एनएसए लगाने पर विचार किया जा रहा है.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी, जौनपुर