जौनपुर: जिले में शोहदों से महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो की टीम गठित की गई है, लेकिन जनपद में टीम का अब शोहदों पर कोई भय नहीं रह गया है. इसके कारण आए दिन छात्राओं को छेड़खानी का शिकार होना पड़ता है. वहीं बीजेपी की आईटी सेल में कार्यरत एक युवती को छेड़खानी का शिकार होना पड़ा.
जिले के शाही किले से लौट रहीं युवतियों से बाइक सवार युवकों ने छेड़खानी की. वहीं जब इस बात की सूचना बीजेपी की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष को हुई, तो उन्होंने शोहदों को रोडवेज चौराहे के पास पकड़ कर पीड़ित युवतियों से शोहदों की पिटाई कराई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जनपद में अब मनचलों को एंटी रोमियो टीम का कोई भय नहीं रह गया है, जिसके कारण आए दिन छात्राओं के साथ छेड़खानी होती है. जिले में स्कूल, कॉलेजों के बाहर एंटी रोमियो की तैनाती के निर्देश हैं, लेकिन यह निर्देश केवल कागजों पर ही हैं और हकीकत में ऐसी कोई टीम नहीं दिखाई देती है. वहीं अब मनचलों की छेड़खानी का शिकार बीजेपी की आईटी सेल में कार्यरत युवती को होना पड़ा है.