उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका ने प्रेमी पर लगाया शारीरिक शोषण करने का आरोप, किया आत्मदाह का प्रयास - जौनपुर पुलिस

जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्मदाह करने का प्रयास किया. पीड़िता ने अपने प्रेमी पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया.

सांकेतिक इमेज
सांकेतिक इमेज

By

Published : Jan 8, 2021, 1:03 PM IST

जौनपुरःजनपद के रामपुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने युवती की जान बचाई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस युवती को साथ ले गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला ?

जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. युवती का मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के गांव फत्तूपुर अजोशी निवासी आशीष यादव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. आशीष पेशे से डॉक्टर है, उसका रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक प्राथमिक चिकित्सालय है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि आशीष बीते 10 सालों से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. युवती के अनुसार वर्ष 2017 में उसने आशीष से शादी भी कर ली थी. पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी डॉक्टर दूसरी शादी करने की फिराक में था.


पुलिस ने आरोपी के भाई को हिरासत में लिया

रामपुर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवती ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपी को पकड़ने के लिए दविश दी. हालांकि आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के भाई को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details