उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत, 95 हजार पौधे लगाए गए - जौनपुर प्रशासन

यूपी के जौनपुर में गुरुवार को वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हुई. इस अभियान के तहत तालाब, पंचायत घर और स्कूलों के किनारे 95 हजार पौधे लगाए गए.

etv bharat
वृक्षारोपण की शुरुआत.

By

Published : Jun 25, 2020, 6:02 PM IST

जौनपुर: जनपद में गुरुवार को वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हुई. इस अभियान के तहत तालाब, पंचायत घर और स्कूलों के किनारे बड़े पैमाने पर पौधे लगाए गए. यहां वृक्षारोपण अभियान के तहत 95 हजार पौधे लगाए गए. प्रशासन द्वारा लगातार जनपद में हरियाली बढ़ाने का प्रयास प्रयास किया जा रहा है. इसी प्रयास में तालाबों को सुंदर बनाने के लिए वृक्षारोपण किया गया.

पंचायत घर से लेकर परिषदीय स्कूलों में वृक्षारोपण कर परिवेश को हरा भरा बनाने का प्रयास किया गया. प्रशासन के प्रयास से जनपद में वृक्षारोपण के अभियान से हरियाली बढ़ने की उम्मीद है. पूरे जनपद में इस साल कुल 41,00,000 पौधे लगने हैं. इन पौधों के लिए अलग-अलग विभागों के माध्यम से प्रयास शुरू किए गए हैं. वहीं बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण के लिए गड्ढों की खुदाई का काम भी तेज हो गया है. गुरुवार को पूरे जनपद में 95 हजार पौधे लगाए गए. पौधे लगाने के लिए तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली गई थीं. इसके लिए गड्ढों की खुदाई का काम मनरेगा के तहत किया गया.

मनरेगा के उपायुक्त भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को तालाब किनारे और पंचायत घरों के आस-पास बड़ी संख्या में पौधे लगाए गए हैं. कुल मिलाकर 95 हजार पौधे लगाकर वृक्षारोपण की शुरुआत कर दी गई है.

अभियान से जुड़ेंगे स्थानीय लोग

दरअसल जनपद में कुल 41 लाख पौधे लगाए जाने हैं. अभियान के तहत 7 जुलाई तक ये पौधे लगाए जाएंगे. इसमें से ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से इस बार जनपद में 15 लाख पौधे लगाए जाने हैं. इसके लिए नर्सरियां पूरी तरह से तैयार हैं. गुरुवार को अभियान की शुरुआत कर 97 हजार पौधे लगाए गए. इस अभियान से स्थानीय स्तर पर लोगों को भी जोड़ा जाएगा, ताकि पौधों की रक्षा हो सके.


ABOUT THE AUTHOR

...view details