उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर : वोट देने के लिए अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन - election commision

जौनपुर में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम कराया जा रहा हैं. चुनाव के दिन चुनाव जनपदों में 254 मॉडल बूथ बनाने की प्रशासन तैयारी कर रहे हैं.

जनपद में 254 मॉडल बूथ बनायें जाएंगे

By

Published : Apr 1, 2019, 7:46 AM IST

जौनपुर : आदर्श आचार संहिता देश में लागू होते ही निर्वाचन आयोग द्वारा आदेश पर शहर में मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा हैं. जिसके तहत जनपदवासियों को स्वीप प्रोग्राम चलाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं. इसी के तहत जनपद में सेल्फी प्वॉइंट, नए मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलायी जा रही हैं. प्रशासन पिछले बार के लोकसभा चुनाव से ज्यादा वोट करवाना चाहती हैं. गर्मी का समय होने के कारण वोट प्रतिशत कम हो इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है.

जनपद में 254 मॉडल बूथ बनायें जाएंगे


जनपद में चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप प्रोग्राम के तहत प्रोग्राम कराया जा रहा हैं. जिसमें समाजसेवी संस्थाओं , बिजनेसमैन, अध्यापक, प्राचार्य से मिलकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. दूसरी तरफ चुनाव के दिन चुनाव जनपद में 254 मॉडल बूथ बनाने की तैयारी प्रशासन कर रहा है. जिसमें मॉडल बूथ के तहत लोगों को बैठने की व्यवस्था, पानी पीने की एवं दिव्यांगों को व्हील चेयर की व्यवस्था कराई जाएगी. महिलाओं और बुजुर्ग को लाइन से दूर रख कर मतदान कराया जाएगा.


एडीएम आर.पी मिश्र ने बताया कि 254 मॉडल बूथ बनाए जाएंगें. जिसमें हम छाया, पानी एवं बैठने की व्यवस्था करायेंगे. हमारा प्रयास रहेगा कि किसी को लाइन लगाना न पड़े. भीड़ कम होने पर लोग वोट देने जाएं. इसमें महिलाओं को प्राथमिकता देंगे कि उनकी अलग से लाइन लगवायी जाए. उनको लाइन में नहीं लगवाया जाएगा. लाइन कम होने पर ही उनको वोट डालने भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details