उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिवहन निगम की बस खाई में गिरी, कई यात्री घायल - खाई में गिरी बस

जालौन जिले में यूपी परिवहन निगम की एक बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बस मैनपुरी से महोबा जा रही थी.

परिवहन निगम की बस खाई में गिरी
परिवहन निगम की बस खाई में गिरी

By

Published : May 19, 2021, 9:31 AM IST

जालौन:जिले के औरैया राज्य मार्ग पर बीती देर रात यूपी परिवहन की मैनपुरी से महोबा जा रही राठ डिपो की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. खाई में गिरने से बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बस में 30 के करीब यात्री सवार थे. प्रशासन ने अन्य यात्रियों को दूसरी बस उपलब्ध कराकर उन्हें भेज दिया है.

जानिए पूरा मामला

घटना उरई मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत उरई औरैया राजमार्ग के विटारा गांव के पास की है, जहां बीती देर रात मैनपुरी से महोबा जा रही राठ रोड की बस विटारा गांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में जाकर विद्युत पोल से टकरा गई. बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है.

मौके पर पहुंचे तहसीलदार बलराम गुप्ता ने बताया उत्तर प्रदेश परिवहन की राठ डिपो की बस महोबा जा रही थी. अनियंत्रित होकर बस खाई में गिरी है. ईश्वर की कृपा से विद्युत पोल से टकराने के बाद भी सभी लोग सकुशल बचे हुए हैं. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है और अन्य यात्रियों को दूसरी बस उपलब्ध कराकर महोबा भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details