जालौनःजिले में लगातार चोरी हो रही है. वहीं चोरों के कारनामे पर पुलिस लगाम लगाने में विफल दिख रही है. आलम ये है कि चोर थाने से चंद कदमों की दूरी पर बने क्षेत्र के सबसे बड़े गहोई फैशन हाउस की दीवार में सेंध लगाकर 10 लाख नगद और कीमती चीजों को पार कर गए. चोरी की पूरी घटना फैशन हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलते ही कुठोंद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने सर्विलांस टीम को मौके पर बुलाया और साक्ष्यों को इकट्ठा कर पूछताछ शुरू कर दी है.
पुलिस थाने से चंद कदम दूर गहोई फैशन हाउस में लाखों की चोरी, CCTV में कैद - पुलिस उपाधीक्षक जालौन संतोष
जालौन के गहोई फैशन हाउस में लाखों की चोरी. सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना. सर्विलांस एसओजी टीम के साथ जांच में जुटी पुलिस.
घटना उरई मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर कुठौंद थाना क्षेत्र की है. फैशन हाउस के मालिक नीरज गुप्ता कुठौंद कस्बे में ही रहते हैं. सुबह जब वह वापस शोरूम खोलकर काउंटर पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गल्ला खुला पड़ा हुआ है और अलमारियां भी खुली हैं. इसके बाद उन्होंने फैशन हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो देखा रात में चोरों ने फैशन हाउस में आकर गल्ले में रखे 10 लाख रुपए और अलमारी में रखे कीमती चीजों को पार कर गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप