जालौन: जनता में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने परिवहन विभाग के साथ मिलकर अमन रॉयल क्लब में यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया. इसमें सामाजिक संगठन और गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही स्कूली बच्चे भी शामिल हुए.
जालौन: यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसपी ने लगाई पाठशाला - जालौन में यातायात समस्या
यूपी के जालौन जिले में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसपी ने यातायात जागरूकता गोष्ठी को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों से हेलमेट पहनने पर जोर दिया. यह गोष्ठी परिवहन विभाग के साथ मिलकर आयोजित की गई थी.
जानकारी देते एसपी.
लोगों को किया गया जागरूक-
- ट्रैफिक की समस्या पूरे पुलिस विभाग के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है.
- हाईवे पर होने वाले सड़क हादसे पुलिस विभाग के लिए चुनौती बनी हुई है.
- हाईवे पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया.
- एसपी डॉ. सतीश कुमार ने यातायात व्यवस्था को सही करने के लिए अपनी बात रखी.
- एसपी ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना जरूरी बताया.
- उन्होंने कहा कि अगर लोग अपनी आदत में सुधार नहीं करते तो सख्ती के साथ जुर्माना वसुला जाएगा.
- जिले में यातायात नियमों को पालन कराने के लिए परिवहन विभाग और पुलिस व्यापक प्रचार-प्रसार कर आ रही है.
एसपी ने मोटर बिल संशोधन नियमावली के तहत स्कूल बस संचालकों से निर्धारित सीमा में वाहन चलाने, स्कूली वाहन के अंदर सीसीटीवी लगाने और फायर सेफ्टी डिवाइस की अनिवार्यता को मूल रूप से बताया.