उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: सैनिटाइजर बनाकर प्रशासन को सप्लाई कर रहीं 'स्वयं सहायता समूह' की महिलाएं - कोरोना वायरस खबर

कोरोना वायरस के चलते बाजारों में सैनिटाइजर और मास्क की मांग बढ़ गई है. जालौन में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सैनिटाइजर बनाकर प्रशासन को सप्लाई कर रही हैं.

lockdown in jalaun
महिलाएं बना रहीं सैनिटाइजर

By

Published : Apr 6, 2020, 9:10 PM IST

जालौन:सैनिटाइजर की मांग बढ़ने के चलते लोग कालाबाजारी कर महंगे दामों में बेच रहे हैं. जालौन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं प्रतिदिन सैकड़ों लीटर सैनिटाइजर बनाकर प्रशासन को दे रही हैं, जिससे दूसरों की सेवा में जुटे कर्मचारियों की सुरक्षा की जा सके.

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आने वाली आनंदी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने एलोवेरा, एल्कोहल की मदद से सैनिटाइजर बनाने का काम शुरू किया है. आनंदी समूह की 11 महिलाएं प्रतिदिन 1000 यूनिट सैनिटाइजर बनाकर प्रशासन को सप्लाई कर रही हैं. प्रशासन इनको अल्कोहल उपलब्ध करा रहा है और यह किसानों की मदद से एलोवेरा लेकर सैनिटाइजर बना रही हैं.

आनंदी स्वयं सहायता समूह की सदस्य ने बताया कि सैनिटाइजर बनाकर वह प्रशासन को सप्लाई कर रही हैं. इसमें 11 महिलाएं काम कर रही हैं. आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक ने बताया कि अभी तक तीन हजार यूनिट सैनिटाइजर बना दिया गया है और प्रतिदिन इसको बनाने का काम चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details