जालौनः उरई और आसपास के क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई, जिसके चलते उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली. बारिश आने से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे तो वहीं शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई. जिला अस्पताल, कलेक्ट्रेट परिसर और गोपालगंज का प्राइमरी स्कूल में लबालब पानी भर गया है.
जालौन: झमाझम बारिश से लबालब हुए सरकारी स्कूल और अस्पताल - बारिश से किसान खुश
जालौन के उरई और आसपास के क्षेत्र में जमकर बारिश हुई. बारिश होने से किसान खुश हैं तो शहर में कई जगह पर जलभराव की स्थिति बन गई है.
उरई में हुई जमकर बारिश.
बारिश से शहर में जलभराव की स्थिति
- जिले में मानसून के आगमन से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.
- बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.
- जिले में कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई है.
- बारिश ने नगरपालिका के सफाई की पोल खोल दी है.
- गोपालगंज के प्राइमरी स्कूल में पानी भरने से छात्रों और अध्यापकों का निकलना मुश्किल हो गया है.