जालौन:झांसी मंडल के कमिश्नर अजय शंकर पांडे ने शनिवार को जिले का दौरा किया. उन्होंने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ मिलकर अनोखी पहल शुरू की है. कमिश्नर ने सद्भावना ग्राम योजना का शुभारंभ किया. इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रधान और उनके प्रतिनिधियों को एक साथ लाकर गांव का विकास करना है. कमिश्नर ने चुनाव हार चुके प्रधान के प्रतिनिधियों को विकास सलाहकार नियुक्त किया है.
उरई मुख्यालय के डकोर ब्लॉक के गांव रंगोली में जन चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत जिले के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. वहीं, कमिश्नर अजय शंकर पांडे ने झांसी मंडल में आने वाले जालौन, झांसी और ललितपुर के 3 गांव चयनित किए हैं.
उन्होंने इसकी शुरुआत जालौन के रंगोली गांव से की है. यहां कमिश्नर ने सद्भावना ग्राम योजना का शुभारंभ फीता काटकर किया. उन्होंने ग्राम प्रधान और उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें गांव का विकास सलाहकार बनाया. कमिश्नर ने कहा कि गांव में सद्भावना ग्राम योजना लागू होगी. इससे गांव में लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर विकास के लिए काम करेंगे.