उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: सीएम के आगमन की तैयारियां जोरों पर, कमिश्नर ने विकास कार्यों पर की समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश के जालौन में सीएम के आगमन को लेकर झांसी मंडल की कमिश्नर कुमुदलता श्रीवास्तव ने उरई के विकास भवन सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के आदेश दिए.

कमिश्नर ने कसे अधीनस्थों के पेच.

By

Published : Aug 31, 2019, 12:31 PM IST

जालौन:सीएम के आगमन को लेकर झांसी मंडल की कमिश्नर कुमुदलता श्रीवास्तव ने उरई के विकास भवन सभागार में प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने अधीनस्थों के पेच कसते हुए अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक के दौरान किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरतने की बात कही.

कमिश्नर ने कसे अधीनस्थों के पेच.
कमिश्नर ने कसे अधीनस्थों के पेंच
  • सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक सितंबर को जालौन जनपद में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मंगरोल का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं.
  • पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के उद्घाटन के बाद सीएम जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे.
  • इसके तहत झांसी मंडलायुक्त ने आज जनपद जालौन पहुंचकर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मंगरोल का निरीक्षण किया और तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
  • झांसी मंडलायुक्त ने विकास भवन में जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर के साथ मिलकर सभी विभागीय अधिकारियों की प्रगति समीक्षा बैठक की.
  • बैठक में खासतौर पर पीएम आवास के साथ-साथ शौचालय निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.
  • उन्होंने सभी विकासखंड के बीडियो से गोशाला की स्थिति के बारे में जानकारी ली और सभी को निर्देश दिया कि इलाके में कोई भी गाय सड़क पर न मिले.
  • जिन स्थानों पर गाय सड़क पर घूम रही हैं, उन्हें गोशाला में रखने का प्रबंध किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details