जालौन: जिले के कोटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे में नाबालिग लड़की के साथ दुराचार करने का मामला सामने आया है. आरोपी नाबालिग को मोबाइल दिखाने के बहाने सुनसान जगह में ले गया. जहां उसके साथ दुष्कर्म कर डाला. पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है.
जालौन: नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज - जालौन क्राइम खबर
यूपी के जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
जिले में नाबालिक लड़कियों के साथ दुराचार के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. घटना उरई मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर कोटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे की है. जहां एक युवक नाबालिग को गांव में चल रहे भजन कीर्तन के कार्यक्रम से मोबाइल दिखाने के बहाने अपने सुनसान जगह में ले ले जाकर दुष्कर्म कर डाला.
पिता ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री भजन कीर्तन के कार्यक्रम में गई हुई थी. जहां आरोपी ने किसी बहाने से बेटी को सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने पिता की तहरीर पर पॉस्को एक्ट के तहत दुष्कर्म का मामला पंजीकृत कर लिया है. अभियुक्त को पकड़ने के लिए कोटरा थाने की पुलिस टीम को लगा दिया है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.