जालौन:कैलिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अंतरजनपदीय ट्रैक्टर चोर को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी के पास से 5 चोरी किए गए ट्रैक्टर भी बरामद किए हैं. सीओ कोंच राहुल पांडे ने बताया कि पुलिस चोरों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है.
अंतरजनपदीय ट्रैक्टर चोर पकड़ा गया
जालौन पुलिस ने सोमवार देर रात को चेकिंग के दौरान एक अंतरजनपदीय ट्रैक्टर चोर को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 5 चोरी के ट्रैक्टर भी बरामद किए हैं.
इस अभियान के तहत की गई कार्रवाई में पुलिस ने सोमवार देर रात को एक चोर को पकड़ा है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस 5 चोरी किए गए ट्रैक्टर भी बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपी का नाम बृजेन्द्र पाल है, जो डकोर थाना क्षेत्र का निवासी है.
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मथुरा जनपद के विभिन्न स्थानों से चोरी के ट्रैक्टर बरामद किए हैं. आरोपी अंतरजनपदीय ट्रैक्टर चोर गिरोह का है. गिरोह के लोग विभिन्न स्थानों से ट्रैक्टर चुराकर उनका इंजन नंबर, चेचिस नंबर बदल कर जाली दस्तावेज तैयार करके बेच देते थे. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.