उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: अवैध हथियार बनाने वाले पांच लोग गिरफ्तार

यूपी के जालौन में मुखबिर की सूचना पर पुलिस और स्वाट टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार फैक्ट्री और उसे संचालित करने वाले 5 लोगों को पकड़ा. यह लोग हथियार बनाते और उसको आस-पास के इलाकों में बेचते थे.

etv bharat
अवैध हथियार बनाने वाले पांच लोग गिरफ्तार.

By

Published : Feb 11, 2020, 5:28 PM IST

जालौन:जिले की चुर्खी पुलिस और स्वाट टीम को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. यहां पुलिस ने एक हथियार फैक्ट्री को पकड़ा है, जहां पर अवैध तरीके से हथियार बनाए जाते थे और उन्हें बेचा जाता था. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में असलहों का जखीरा और कारतूस बरामद किए हैं.

जानकारी देते एसपी.
जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि स्वाट और चुर्खी पुलिस की टीम ने सर्विलांस टीम के साथ मिलकर अवैध हथियारों को बनाने और उन्हें बेचने वाले 5 लोगों को पकड़ा है. गिरफ्तार अभियुक्त पिछले कई वर्षों से इस काम को अंजाम दे रहे थे.

दरअसल चुर्खी पुलिस को सूचना मिली थी कि सिकरी रेहमानपुर तिराहे पर बने प्रतीक्षालय के पास रात्रि के समय कुछ लोग अवैध हथियारों की तस्करी करने के लिए जमा हुए हैं. इस सूचना पर स्वाट टीम और चुर्खी पुलिस ने एक साथ छापेमारी करते हुए वहां से सुरेंद्र विश्वकर्मा, नरेश, प्रीतम, जितेन सिंह, संदीप विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने इसके पास से दो डीबीबीएल फैक्ट्री निर्मित बंदूक, एक राइफल 315 बोर, चार तमंचा 315 बोर, एक देसी तमंचा 12 बोर, एक एसबीबीएल बंदूक फैक्ट्री मेड, 10 कारतूस 315 बोर और एक अर्ध निर्मित तमंचा बरामद किया है. पुलिस ने उनके पास से असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. इन सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें फांसी तक की सजा है. गिरफ्तार करने वाली टीम को 15 हजार रुपये का इनाम दिया गया है.

यह लोग पिछले कई वर्षों से ये काम कर रहे थे. चार से पांच हजार में हथियारों को बेच दिया जाता था. यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि असलहा को कहां बेचा जाता था और इसे बनाने के लिए उपकरण कहां से लाते थे.
-डॉ. सतीश कुमार, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details