उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: आटा टोल के खिलाफ जनता का फूटा गुस्सा, नितिन गडकरी के नाम सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के जालौन में शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आटा टोल को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने सामूहिक तौर पर प्रदर्शन किया. वहीं NHAI पर मानक के हिसाब से टोल न बनाने पर सवाल भी उठाए .

आटा टोल को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों का प्रदर्शन.

By

Published : Oct 5, 2019, 9:00 PM IST

जालौन: जिले में शनिवार को झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे-27 पर बने आटा टोल के खिलाफ विभिन्न दलों ने सामूहिक तौर पर विरोध प्रर्दशन किया. यह प्रदर्शन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया. प्रदर्शन में एकजुट हुए लोगों ने एनएचएआई पर मानक के हिसाब टोल न बनाने पर सवाल उठाए तो वहीं जिले में सही सड़के न होने को लेकर भी हंगामा किया. वहीं इन सबके बीच जिले वासियों को आटा टोल पर आए दिन गुंडागर्दी का शिकार होना पड़ता है. इन सब बातों को लेकर लोगों ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी को संबोधित कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

आटा टोल को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों का प्रदर्शन.

समाजसेवी अनुज मिश्रा ने कहा की-

  • सही सड़कें न होने के बावजूद भी आम जनता पर दो-दो टोल का बोझ लादा जा रहा है.
  • लोगों को आटा टोल पर आए दिन गुंडागर्दी का शिकार होना पड़ता है.
  • आटा टोल मैनेजर रघुवंश पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बावजूद शासन-प्रशासन पर कोई भी कार्यवाही करने में समर्थ नहीं हैं.
  • आम जनता में सरकार और जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी साफ दिखाई दे रही है.
  • आटा टोल पर कार्यरत लड़कियां जो अवयस्क हैं, वह बाल श्रम कानून के अंतर्गत आती हैं.
  • आटा टोल पर आए दिन समाज के संभ्रांत नागरिकों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया जाता है.
  • NHAI पर मानक के हिसाब से दो टोलों की आपस की दूरी कम से कम 60 किलोमीटर होनी चाहिए, जो मानक के हिसाब से अवैध है.
  • टोल मैनेजर राहगीरों के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देता है.
  • सत्ता पक्ष के कुछ जनप्रतिनिधि अनुमति को छुपाकर प्रशासन का सहयोग करने में जुटे हुए हैं.
  • कुछ वर्षों पूर्व जनपद के तत्कालीन जिलाधिकारी राम गणेश जी ने अपनी जांच में आटा टोल को अवैध बताया था.

क्या सरकार टोल गुंडागर्दी से वसूली करेगी. जनता द्वारा उक्त टोल के खिलाफ रोज रैली और ज्ञापन दिए जा रहे हैं. फिर भी जनप्रतिनिधि शासन और प्रशासन मौन धारण किए हुए है. किसी अप्रिय घटना का होने का इंतजार कर रहे हैं.
-गिल्लू भीटारी, समाजवादी पार्टी नेता

यह आंदोलन अब तब तक नहीं रुकेगा जब तक जनपद की सड़कें पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती और उक्त टोल मैनेजर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती. उन्होंने मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कहा के सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि टोल प्रशासन की गड़बड़ियों और उक्त मैनेजर की गुंडागर्दी को छुपाकर टोल मैनेजर का सहयोग कर रहे हैं. वहीं उन्होंने टोल मैनेजर के खिलाफ इन सब की जांच की मांग की है.
-सुरेंद्र मौखरी, सपा नेता

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details