जालौन: जिले में बदमाशों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने असलहों के दम पर एक बाड़े में घुसकर वहां रह रहे लोगों को बंधक बनाकर उनकी 200 भेड़-बकरियां एक डीसीएम में भरकर फरार हो गये. भेड़-बकरी के मालिक ने इसकी जानकारी एट कोतवाली में दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पूरा मामला उरई मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी रोड स्थित दीक्षित के फार्म हाउस के पास में बने डेरे का है, जहां पर केलम खान पुत्र महबूब खान और कैलाश अपने साथियों के साथ 200 भेड़ और बकरी के साथ डेरा जमाए हुए था. रात्रि में 20 से अधिक सशस्त्र बदमाश डेरी पर पहुंचे और सभी को बंधक बनाकर डेरी से 200 भेड़ और बकरी गाड़ियों में भरकर ले गए. सुबह होने पर पीड़ित थाने पहुंचे और वहां उन्होंने एट थाना प्रभारी प्रदीप कुमार को पूरी घटना की जानकारी दी.