CAA विरोध ऐसा जैसे बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना- राज्यमंत्री उपाध्याय - बीजेपी
उत्तर प्रदेश के जालौन में लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय मनोरा गांव पहुंचे. यहां उन्होंने घनाराम हरीराम महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएए का विरोध कर रहे लोगों को नसीहत भी दी.
जालौन:उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय जालौन के मनोरा गांव पहुंचे. यहां उन्होंने कक्का जू की याद में घनाराम हरीराम महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्षी दल सीएए लेकर हो हल्ला मचाए हुए हैं. सीएए अल्पसंख्यक लोगों के लिए है जो बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान में प्रताड़ित हो रहे हैं. ऐसे लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी. लेकिन विपक्षी दल इस पर रोटियां सेंकने में लगी हुई है.
- राज्यमंत्री ने बताया कि जिस तरह से विपक्ष ने सीएए को मुद्दा बनाया हुआ है. उससे और हिंसा ही भड़केगी.
- प्रदेश में दंगा पर नियंत्रण कर लिया गया है और अब हालात सामान्य हैं.
- लोकसभा और राज्यसभा में सर्वसम्मति से सीएए पास किया गया था, लेकिन अब विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर पूरे देश में दंगा कराने में लगा हुआ है.
- विपक्ष का हाल बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसा हो गया है.
- पीएम मोदी द्वारा लगातार अच्छा काम किया जा रहा है. इसको विपक्ष पचा नहीं पा रहा है.