उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बंदूक के बल पर अवैध खनन कर रहे पट्टेधारक

जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र में पट्टेधारकों द्वारा अवैध खनन करने का मामला सामने आया है. किसानों का आरोप है कि पट्टेधारक बड़ी-बड़ी मशीनों से गहरी खुदाई कर रहे हैं. जो कि दिए गए मानकों के विरुद्ध है.

बंदूक के बल पर अवैध खनन कर रहे पट्टेधारक
बंदूक के बल पर अवैध खनन कर रहे पट्टेधारक

By

Published : Dec 14, 2020, 6:50 PM IST

जालौनःकोटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसानों ने क्षेत्र में पट्टाधारकों द्वारा किए जा रहे अवैध खनन को लेकर अपर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा. प्रार्थना पत्र में किसानों ने कहा कि पट्टेधारक मानकों के अनुसार खनन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें जब तय मानकों पर खनन के लिए कहा जाता है तो वह लड़ाई पर उतारू हो जाते हैं और धमकियां देने लगते हैं.

अवैध खनन कर रहे पट्टेधारक
बता दें कि सिकरी व्यास गांव में खनन के लिए पट्टेधारकों को जमीन अलॉट की गई है, जिसमें से पट्टेधारक खेतों में से बालू उठा रहे हैं. इस किसानों का आरोप है कि सरकार ने जिन मानकों का ख्यान में रखते हुए खनन करना चाहिए था. वह उनके अनुरूप नहीं कर रहे हैं. यही नहीं जिस स्थान को खनन के लिए चिह्नित किया गया है वह उससे अधिक में खनन किये जा रहे हैं.

मानकों का ध्यान नहीं रख रहे पट्टेधारक
किसानों ने बताया कि जब पट्टेधारकों को बालू मानकों को ध्यान में रखकर उठाने के लिए कहा तो पट्टेधारक लड़ाई पर आमद हो गई. किसानों का आरोप है कि पट्टेधारक बंदूक की नोक पर किसानों की जमीन से अवैध खनन कर रहे हैं. खनन कर्ताओं की शिकायत को लेकर सिकरी व्यास गांव के किसान अपर जिला अधिकारी प्रमिल कुमार सिंह से मिले. इस दौरान उन्होंने प्रमिल कुमार को प्रार्थना पत्र भी सौंपा.

राधा कंस्ट्रक्शन के नाम अलॉट है जमीन
शिकायत करने पहुंचे किसान धर्मेंद्र सिंह ने बताया सिकरी व्यास में खंड संख्या तीन को राधा कंस्ट्रक्शन के नाम पर अलॉट किया गया है. दबंग माफिया अवैध खनन करने के मकसद से किसानों के निजी भूमि से बालू उठा रहे हैं. किसानों का कहना है की पट्टे धारक असलाह के दम पर भारी मशीनों से खनिज विभाग की मिलीभगत से अवैध खनन कर रहे हैं. क्योंकि कई बार खनिज विभाग और लेखपाल को शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

अपर जिला अधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने बताया सिकरी व्यास के रहने वाले किसान अवैध खनन की शिकायत लेकर आए थे. जिसको खनिज अधिकारी के लिए निर्देशित कर दिया गया है. टीम भेजी गई है. अगर अवैध खनन का मामला सामने आता है तो पट्टे धारक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details