जालौन: जिले की पुलिस ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल की शिकायतों का अप्रैल माह में शत प्रतिशत निस्तारण करते हुए प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. जिला पुलिस को अप्रैल माह में 352 शिकायतें प्राप्त हुई थी. जिसे समय सीमा के अंदर निस्तारित कर दिया गया है.
जन शिकायतों के निस्तारण में जालौन पुलिस ने प्रदेश में किया टॉप
जन शिकायतों के निस्तारण में जालौन पुलिस ने यूपी के सभी जिलों को पीछे छोड़ते हुए प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. मुख्यमंत्री की ऑनलाइन जनसुनवाई शिकायतों को निपटाने में 100 फीसदी अंक जालौन पुलिस को प्राप्त हुए हैं.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद.
जिले की पुलिस ने लगातार पिछले दो महीनों से ऑनलाइन मुख्यमंत्री जनसुनवाई के तहत और अप्रैल माह में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. पिछले माह 352 ऑनलाइन शिकायत जिला पुलिस को मिली थी, जिसे क्षेत्राधिकारी और थाने स्तर पर शिकायतों को समय सीमा के अंदर निस्तारित कर दिया गया. इस वजह से जिले की पुलिस को सौ प्रतिशत अंक प्राप्त हुए.
- स्वामी प्रसाद, पुलिस अधीक्षक, जालौन