जालौन: प्रदेश में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए ड्राई रन शुरू किया जा चुका है, लेकिन जनपद में चरणबद्ध तरीके से सभी लोगों को टीका उपलब्ध कराया जा सके इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
जालौन जिला प्रशासन ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पूरी की तैयारियां - जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर
जालौन जिला प्रशासन ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने बताया कि जिले में छह सेंटर बनाए गए हैं, जहां कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल जालौन, सीएचसी माधवगढ़, नदीगांव और कदौरा में ड्राई रन की सुविधा शुरू हो चुकी है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कोरोना वैक्सीन भंडारण कक्ष बनाया गया है, जहां तापमान के नियंत्रण के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध की गई हैं. इसके अलावा कोरोना टीकाकरण से पहले पौने दो लाख सिरिंज स्टॉक में उपलब्ध करा दी गई हैं.
जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने कोरोना टीकाकरण की तैयारियों का जायजा लेते हुए बताया कि जनपद में तीन फेस में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी. पहले चरण में मेडिकल कर्मचारियों को टीकाकरण किया जाएगा. इसमें 6,816 सरकारी स्वास्थ्य कर्मी, निजी अस्पताल और क्लीनिक के स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. स्वास्थ्य कर्मियों से जुड़ी जानकारी को कोविड-पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया गया है, जिसकी लिस्ट बना ली गई है. इसके लिए पौने दो लाख के करीब सिरिंज सीएमओ कार्यालय में उपलब्ध करा दी गई हैं. कोरोना वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन के लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं.