उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सड़क सुरक्षा समिति बैठक - दुर्घटनाओं को कम करने के लिए हुई बैठक

यूपी के जालौन ने सड़क सुरक्षा के तहत दुर्घटनाओं को कम करने के लिए बैठक हुई. इस बैठक में सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात के नियमों का पालन करवाने के उद्देश्य से लोगों में जागरूकता फैलाई जाए.

meeting held under road safety in jalaun
सड़क दुर्घटनाओं को लेकर हुई बैठक

By

Published : Jul 13, 2020, 6:37 PM IST

जालौन:जिले में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सांसद भानु प्रताप वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की. इस दौरान जनपद के तीनों विधायक मौजूद रहे. दुर्घटनाओं को कैसे कम किया जाए इसको लेकर एक-दूसरे से सुझाव भी मांगे गए. सदर विधायक ने बताया टोल प्लाजा से निकलने वाले वाहनों में फास्ट ट्रैक के साथ-साथ व्यवसायिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने की व्यवस्था की जाए. इससे बड़े वाहनों के आपस में टकराने की संभावना कम होगी.

सड़क सुरक्षा समिति के तहत बैठक
उरई के कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद भानु प्रताप वर्मा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में जिले में सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात के नियमों का पालन करवाने के उद्देश्य से लोगों में जागरूकता फैलाने पर चर्चा हुई. बैठक में सांसद और विधायकों ने पीडब्ल्यूडी और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने हाईवे और अन्य स्थानों पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को जानने के लिए सुझाव मांगे. साथ ही एनएचआई और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि हाईवे पर जेब्रा लाइन के साथ-साथ साइन बोर्ड भी लगाए जाएं, ताकि सड़क दुर्घटना होने से लोगों को बचाया जा सके.

सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने उठाया हाईवे पर गढ्ढे का मामला
नेशनल हाईवे 27 पर पिरोना से लेकर कालपी तक हाईवे में गड्ढे हो गए हैं. इस कारण छोटे वाहनों के नीचे से टकराने की संभावना अधिक बढ़ गई है. इन गड्ढों को भरवा कर तत्काल प्रभाव से सही किया जाए इसके अलावा जिले में नगर पालिका और ग्राम पंचायत स्तर पर यातायात पार्क के साथ प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्था करने की बात कही.

अपर जिलाधिकारी ने दी जानकारी
अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने बताया कि हिट एंड रन दुर्घटना के मामले में मृतक को 1 लाख 25 हजार रुपये सरकार की तरफ से प्रदान की जाती हैं. साथ ही सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराएं. इसके अलावा नेशनल हाईवे पर अनाधिकृत होटल हैं, उनको हटाने के लिए कहा गया है. इससे बेवजह गाड़ियां रुकती हैं और दुर्घटनाओं का शिकार होती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details