उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल की ठंड लगने से मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई - jalaun latest news

उत्तर प्रदेश के जालौन में ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल की ठंड लगने से मौत हो गई. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मृतक जवान को गार्ड ऑफ ऑनर देकर भावभीनी विदाई दी.

etv bharat
हेड कांस्टेबल की ठंड लगने से मौत.

By

Published : Jan 3, 2020, 5:34 AM IST

जालौन: भीषण शीतलहर का असर अब पुलिस के जवानों पर भी देखने को मिल रहा है. यहां एनसीसी कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल की ठंड लगने से मौत हो गई. इसकी सूचना जब पुलिस अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया और वह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक जवान को गार्ड ऑफ ऑनर देकर भावभीनी विदाई दी.

हेड कांस्टेबल की ठंड लगने से मौत.

ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल की मौत

  • मृतक हेड कांस्टेबल राकेश कन्नौज जनपद का रहने वाला था और वह कई वर्षों से जनपद में तैनात था.
  • पुलिस लाइन में तैनात होने के कारण उसकी अभी कुछ दिन पहले ही ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित एनसीसी कार्यालय में ड्यूटी लगाई गई थी.
  • ठंड के कारण उसकी हालत बिगड़ गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया.
  • इलाज से पहले ही जवान ने दम तोड़ दिया.
  • इसकी सूचना जब पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह को हुई तो वह मौके पर पहुंचे.
  • उन्होंने मृतक हेड कांस्टेबल के परिजनों को इस बारे में अवगत कराया.
  • पुलिस ने मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • पोस्टमार्टम होने के बाद जवान को पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.
  • पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हेड कांस्टेबल कई वर्षों से जनपद में तैनात था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details