उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन : हेड कॉन्स्टेबल का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

जालौन के उरई कोतवाली में तैनात हेड कॉन्स्टेबल का शव पाया गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक टीम पहुंची. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच करने की बात कह रही है.

By

Published : Mar 25, 2019, 12:28 PM IST

जालौन : उरई कोतवाली में तैनात हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार का अपने निवास पर शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. तत्काल फोरेंसिक और फिंगर प्रिंट टीम को बुला कर हर पहलु की जांच शुरू कर दी गई. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच करने की बात कह रही है.

मामला उरई कोतवाली के परिसर का है, जहां सरकारी क्वार्टर में हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार रहते थे. होली की छुट्टी होने के कारण हेड कांस्टेबल2 दिन से ऑफिस नहीं गए. आज जब उनको बुलाने के लिए सिपाहीउनके घर पहुंचे तो दरवाजा खटखटाने पर कोई आवाज नहीं आई.

इसके बाद सिपाही दरवाजा तोड़ते हुए अंदर गए तो देखा हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार अचेत अवस्था में पड़े हुए हैं. उनको तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. उनके क्वार्टर की घेराबंदी कर फॉरेंसिक टीम और फिंगर प्रिंट्स टीम ने जांच शुरू कर दी.

पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने बताया डॉक्टर के अनुसार प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत का कारण बताया जा रहा है लेकिन पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो सामने आएगा उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार जनपद कन्नौज के रहने वाले थे और मार्च 2017 से उरई कोतवाली में मुंशी के पद पर तैनात थे. उनके परिजनों को सूचित कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details