उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: छापेमारी में बरामद हुआ 140 क्विंटल सरकारी अनाज, मुकदमा दर्ज

यूपी के जालौन में प्रशासन ने एक घर में बने गोदाम में छापेमारी कर 140 क्विंटल सरकारी अनाज बरामद किया. पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
सरकारी अनाज

By

Published : Jan 1, 2020, 11:50 PM IST

जालौन: जिले के कदौरा कस्बे में कोटेदारों के जरिए गरीबों के हक पर डाका डालने वाले खाद्यान्न माफिया पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. प्रशासन ने घर में बने गोदाम में रेड मारकर 140 क्विंटल सरकारी अनाज बरामद किया.

जानकारी देते जिलाधिकारी.
  • उरई मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर कदौरा ब्लॉक से 72 ग्राम पंचायतों का राशन आवंटित किया जाता है.
  • खाद्यान माफिया क्षेत्रीय विपणन अधिकारी की मिलीभगत से कालाबाजारी कर गरीबों के निवाले पर डाका डालने में लगे थे.
  • सूचना मिलने पर एसडीएम कौशल कुमार और सीईओ संजय शर्मा ने कदौरा कस्बे में आवास के एक गोदाम में छापेमारी की.
  • इस दौरान सरकारी अनाज की 277 गेहूं की बोरियां पकड़ी गईं.
  • छापेमारी की सूचना मिलने पर खाद्यान्न माफिया रफूचक्कर हो गया और मकान मालिक मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: जालौन: डीएम की पहल से निराश्रितों को मिली रैन बसेरा में भोजन की सुविधा

कालाबाजारी की सूचना पर प्रशासन ने छापा मारकर 277 अनाज की बोरी पकड़ी हैं. सरकारी खाद्यान को खुले बाजार में पहुंचाया जाता था. मकान को सील कर दिया गया है और संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इस खेल में शामिल लोगों के खिलाफ जांच बैठा दी गई है.
डॉ मन्नान अख्तर, जिलाधिकारी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details