जालौनःराष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सहयोग से कदौरा ब्लॉक के 25 किसानों को मथुरा के बकरी एवं गो अनुसंधान केंद्र में तीन दिनों के लिए भेजा गया. यहां किसान पशुपालन संबंधी नई तकनीक का जानकारी हासिल करेंगे. मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर के गेट से किसानों के जत्थे को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया.
मथुरा अनुसंधान केंद्र के लिए किसानों का दल रवाना - farmers went to Mathura
यूपी के जालौन से किसानों का दल मथुरा के बकरी एवं गो अनुसंधान केंद्र में तीन दिनों के लिए भेजा गया. यहां किसान पशुपालन संबंधी नई तकनीक का जानकारी हासिल करेंगे.
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कृषि और पशुपालन क्षेत्र में नई तकनीकों को आजमाना और उसके जरिए आय के स्रोत को बढ़ाना भारतीय कृषि की पहचान रही है. कृषि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र को बढ़ाने के उद्देश्य से किसानों को एक्स्पोजर विजिट के माध्यम से शिक्षित करके तकनीकों को अपनाने के लिए नाबार्ड इस तरह के कार्यक्रम हमेशा आयोजित करता रहता है. इसी के तहत किसान दूसरी जगह जाकर नई तकनीक और उन्नत किस्म की चीजें सीखेंगे और वापस आकर उसका उपयोग करेंगे. जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके.