उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: ई-पॉश मशीन की मदद से कोटेदार के पास जमा होंगे बिजली के बिल

यूपी के जालौन में कोटेदारों को ई-पॉश मशीन दी गई है. इससे ग्रामीण कोटेदारों के यहां बिजली का बिल जमा कर सकेंगे. साथ ही कोटेदारों को 10,000 जमा करने पर 17 रुपये कमीशन दिया जाएगा.

etv bharat
विकास भवन सभागार में एडीएम प्रवीण कुमार सिंह की बैठक.

By

Published : Jan 9, 2020, 12:16 PM IST

जालौनः ग्रामीण इलाके के विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में होने वाली परेशानी को देखते हुए सरकार ने ई-पॉश मशीन की शुरुआत की गई है. इससे वह कोटेदारों के यहां बिजली बिल जमा कर सकेंगे. उन्हें ग्रामीण इलाकों से शहरी इलाकों में नहीं भागना पड़ेगा.

ई-पॉश मशीन की मदद से जमा होंगे बिजली के बिल.

उरई के विकास भवन सभागार में एडीएम प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में कोटेदारों और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. इस बैठक में बिजली विभाग की तरफ से एक कोटेदारों को ई-पॉश मशीन उपलब्ध कराई गई. इसके माध्यम से ग्रामीण इलाकों के बिजली उपभोक्ताओं का बिल अपने यहां जमा कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें- बहन जी का जन्मदिन जन-कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा: आरएस कुशवाहा

बैठक में बताया गया कि यह मशीन किस तरीके से काम करती है. साथ ही कोटेदारों को बिजली विभाग की तरफ से बिल जमा करने पर कमीशन भी प्राप्त होगा. सीनियर सेक्शन बिजली विभाग के अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि शासन ने इस योजना को चालू किया है. कोटेदार को 10,000 जमा करने पर 17 रुपये कमीशन दिया जाएगा. इसके साथ ही पूरे जिले में 641 ई-पॉश मशीनें कोटेदारों को दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details