जालौन: इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का समापन राजकीय इंटर कॉलेज उरई में हो गया. समापन दिवस पर डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने विज्ञान क्षेत्र में अविष्कारक और रोचक मॉडल बनाने वाले 26 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया. कार्यक्रम में चयनित 227 छात्र-छात्राओं में से 207 छात्रों ने प्रतिभाग किया.
राजकीय इंटर कॉलेज उरई में आयोजित विज्ञान कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं ने एक से एक अविष्कार मॉडल बनाए. जिसको कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मन्नान अख्तर निर्णायक मंडल टीम के सदस्य डॉ. रईस का के साथ मिलकर अध्यापकों ने बारीकी से मूल्यांकन करने के बाद 26 छात्र-छात्राओं का चयन राज्य स्तर की विज्ञान कार्यशाला के लिए किया गया.
डीएम ने छात्रों के मॉडल पर की चर्चा
डीएम ने चयनित छात्र-छात्राओं के मॉडल पर चर्चा की और मॉडल बनाने के लिए नए-नए तरीके सुझाए. इसके साथ ही उज्ज्वल भविष्य के लिए भी सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी. जिले में यह प्रथम ऐसा कार्यक्रम है जिसमें उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया.