उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन के 26 नन्हें वैज्ञानिक अब लखनऊ में दिखाएंगे अपना हुनर

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के राजकीय इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का समापन हो गया. प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं ने एक से एक अविष्कार मॉडल बनाए. इस कार्यक्रम से चयनित छात्र-छात्राएं लखनऊ में प्रतिभाग करेंगे.

etv bharat
26 बच्चों को किया गया पुरस्कृत.

By

Published : Jan 11, 2020, 10:07 AM IST

जालौन: इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का समापन राजकीय इंटर कॉलेज उरई में हो गया. समापन दिवस पर डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने विज्ञान क्षेत्र में अविष्कारक और रोचक मॉडल बनाने वाले 26 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया. कार्यक्रम में चयनित 227 छात्र-छात्राओं में से 207 छात्रों ने प्रतिभाग किया.

प्रदर्शनी में बच्चों ने बनाए कई तरह के मॉडल.

राजकीय इंटर कॉलेज उरई में आयोजित विज्ञान कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं ने एक से एक अविष्कार मॉडल बनाए. जिसको कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मन्नान अख्तर निर्णायक मंडल टीम के सदस्य डॉ. रईस का के साथ मिलकर अध्यापकों ने बारीकी से मूल्यांकन करने के बाद 26 छात्र-छात्राओं का चयन राज्य स्तर की विज्ञान कार्यशाला के लिए किया गया.

डीएम ने छात्रों के मॉडल पर की चर्चा
डीएम ने चयनित छात्र-छात्राओं के मॉडल पर चर्चा की और मॉडल बनाने के लिए नए-नए तरीके सुझाए. इसके साथ ही उज्ज्वल भविष्य के लिए भी सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी. जिले में यह प्रथम ऐसा कार्यक्रम है जिसमें उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया.

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र विवेक यादव ने अपने अनूठे बैग को बनाया, इसमें छतरी लगा कर दिखाया कि किस तरीके से बारिश में बिना भीगे ही किसान खेत और छात्र स्कूल जा सकते हैं. विज्ञान कार्यशाला में अन्य छात्र संगम ने आग बुझाने वाली मशीन बनाई.

इसे भी पढ़ें- कन्नौज: ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी भीषण आग, 10 लोगों की मौत

ऋतिक ने बांस की लकड़ी का थरमस बनाया. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा संचालित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को दस हजार मॉडल बनाने के लिए दिए गए थे. यह कार्यक्रम डीएम और डीआईओएस के निर्देशन में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम से चयनित छात्र छात्राएं लखनऊ में प्रतिभाग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details