उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 10, जिला प्रशासन ने बदली रणनीति

यूपी के जालौन में 10वां कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. इसके बाद जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए ट्रेस और ट्रीट की रणनीति बनाकर काम करना शुरू किया है.

jalaun district administration
जालौन जिला प्रशासन

By

Published : May 9, 2020, 12:12 AM IST

जालौन: जिले के उरई नगर से कोरोना का 10वां मामला सामने आया है. जिसके बाद जिला प्रशासन एक नई रणनीति बनाकर काम कर रहा है. अब ट्रेस और ट्रीट के आधार पर काम किया जा रहा है.

संक्रमित दसवां मरीज विद्यार्थी
जिला प्रशासन ने बताया है कि कोरोना संक्रमित दसवां मरीज विद्यार्थी है, जिसने प्रशासन को स्वयं अपने लक्षणों के बारे में अवगत कराया था. अभी तक संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए 665 लोगों के नमूने लिए गए हैं. इनमें से 588 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 79 लोगों की रिपोर्ट झांसी मेडिकल लैब से आनी बाकी है.

रेड जोन में पुलिस की नाकाबंदी
जहां कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उसके 3 किलोमीटर दायरे को रेड जोन में अलर्ट कर पुलिस की नाकाबंदी कर दी गई है. रेड जोन एरिया में रह रहे लोगों को आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो, इसके लिए लगातार कोरोना कंट्रोल रूम से उन्हें मदद पहुंचाई जा रही है.

लोगों को ढूंढकर होम क्वारंटाइन
संक्रमित मरीज के संपर्क में रहे लोगों को ढूंढकर होम क्वारंटाइन के साथ सैंपल कलेक्ट कर कोरोना की टेस्टिंग के लिए भेजा जा रहा है. जिससे कोरोना के बढ़ते कदम को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details