जालौन:उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रहीं बसपा प्रमुख मायावती का 64वां जन्मदिवस 15 जनवरी को मनाया जाएगा. बसपा इसे जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाने जा रही है. यह जानकारी बसपा के राष्ट्रीय महासचिव आरएस कुशवाहा ने दी.
बहन जी का जन्मदिन जन-कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा: आरएस कुशवाहा
यूपी के जालौन में बसपा की मंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक के बाद बसपा के राष्ट्रीय महासचिव आरएस कुशवाहा ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने बताया कि बसपा मायावती का जन्मदिन जन-कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाएगी.
दरअसल, इस पर मंथन करने के लिए उरई के राजपाल रिसॉर्ट में बसपा की मंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी. बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव आरएस कुशवाहा ने यह बात कही.
बसपा बहन जी का 64वां जन्मदिवस सभी जिला मुख्यालय पर मनाएगी. इसी को लेकर यह बैठक आयोजित की जा रही है. बसपा द्वारा प्रत्येक साल बहन जी का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल भी जन्मदिवस मनाया जायेगा. इसीलिए सभी मंडल के जिलाध्यक्ष के साथ यह बैठक की जा रही है.
-आर एस कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव बसपा