उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन सालों से कुकर्म कर रहा था बीजेपी नेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार - bjp leader arrested in jalaun

जालौन में अप्राकृतिक यौन शोषण के आरोप में पुलिस ने बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अश्लील वीडियो भी जब्त किया है. बीजेपी ने आरोपी राम बिहारी राठौर को नगर उपाध्यक्ष के पद से बर्खास्त कर दिया है.

jalaun
कुकर्म के आरोप में बीजेपी नेता गिरफ्तार

By

Published : Jan 13, 2021, 4:08 PM IST

जालौनःजिले के कोंच नगर कस्बे में हैवानियत के आरोप में पुलिस ने बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले तीन सालों से नाबालिक लड़कों के साथ अप्राकृतिक यौन शोषण कर रहा था. नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कोंच पुलिस ने आरोपी के लैपटॉप से कई अश्लील वीडियो भी जब्त किये हैं.

क्या है पूरा मामला
मामला उरई मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर कौंच कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह नगर कस्बे का है. जहां कस्बे के रहने वाले दो नाबालिक लड़कों ने आरोपी के खिलाफ शारीरिक शोषण की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी राम बिहारी राठौर के घर की तलाशी ली. इस दौरान मौके से हार्ड डिस्क में कई अश्लील वीडियो मिले.

'तीन सालों से कर रहा था कुकर्म'
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कॉमर्स कोतवाली में कुकर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में आरोपी राम बिहारी राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पास से हार्ड डिस्क बरामद हुई है. जिसमें सबूत के तौर पर अश्लील वीडियो मिले हैं. तफ्तीश में 6 बच्चों के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है. एएसपी ने बताया आरोपी पिछले 3 साल से इस तरह की हरकतों को अंजाम दे रहा था.

बीजेपी ने पद से किया बर्खास्त
कोंच नगर अध्यक्ष सुनील कुमार लोहिया ने बताया आरोपी राम बिहारी राठौर को बीजेपी नगर उपाध्यक्ष के पद से बर्खास्त कर दिया गया है. आरोपी का पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. ना ही इस तरह के गलत कार्य करने वालों को पार्टी शरण देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details