जालौनः प्रदेश में खनन को अनुमति मिलते ही माफिया सक्रिय हो गए. सड़कों पर ओवरलोड ट्रकों की निकासी की लगातार शिकायतें मिलने लगी. वहीं पुलिस और परिवहन विभाग ने शुक्रवार को जिले में कड़ी कार्रवाई की. खदानों से बालू भरकर ओवरलोड आ रहे 30 ट्रकों का स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर एआरटीओ प्रवर्तन ने चालान कर दिया. जिन पर पंद्रह लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है.
20 ट्रकों को किया गया सीज़
एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग ने सघन अभियान चलाते हुए बालू से लदे हुए 30 ओवरलोड ट्रकों का चालान किया, जिसमें 20 ट्रकों को सीज़ कर 15 लाख रुपये से अधिक राजस्व की वसूली की गई. अवैध परिवहन की जानकारी होने के बाबजूद प्रशानिक अधिकारी उन पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि माफिया अधिकारियों की लोकेशन लेकर उन्हें निकलवा देते थे.
जालौन में ओवरलोड ट्रकों पर हुई बड़ी कार्रवाई, 15 लाख रुपये का कटा चालान
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान खनन की अनुमति देने पर ओवरलोड ट्रकों का खेल शुरू हो गया. वहीं जालौन जिले में शुक्रवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए एआरटीओ प्रवर्तन ने 30 ट्रकों का चालान कर दिया.
sand with trucks
कालपी में 14 ट्रकों पर हुई कार्रवाई
एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर माफियाओं को चकमा देते हुए अचानक चेकिंग लगा दी, जिसमें परिवहन विभाग ने ओवरलोड आ रहे 30 ट्रकों को पकड़ लिया. सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जालौन में 16 ओवरवलोड और कालपी में 14 ट्रकों को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा. इस कार्रवाई के बाद पूरे दिन ट्रकों का संचालन बंद रहा.