जालौन: जिले में गल्ला व्यापारियों ने मंडी शुल्क में दोहरी नीति अपनाए जाने के खिलाफ लामबंद होकर गल्ला मंडी को 3 दिन के लिए बंद करने का फैसला किया है. इस दौरान बुंदेलखंड की सारी मंडियां बंद रखी जाएंगी. यह जानकारी गला व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रदीप महेश्वरी ने दी.
गला व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रदीप महेश्वरी ने कहा कि कोई भी मंडियों के बाहर बिना लाइसेंस और मंडी शुल्क के माल किसानों से खरीद सकता है. जबकि मंडी के अंदर बैठने वालों से बराबर शुल्क लिया जाएगा, जो सरासर अन्याय पूर्वक है. बुंदेलखंड व्यापार संघ 9 जुलाई से 11 जुलाई तक हड़ताल जारी रखेगा. इस दौरान किसी प्रकार की कोई खरीद फरोख्त नहीं की जाएगी.