उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: मंडी शुल्क के विरोध में तीन दिन बंद रहेंगी सभी मंडियां

यूपी के जालौन में मंडी शुल्क को लेकर दोहरी नीति अपनाए जाने के खिलाफ व्यापारियों ने गल्ला मंडी को 3 दिन के लिए बंद करने का फैसला किया है. इस दौरान बुंदेलखंड की सारी मंडियां बंद रखी जाएंगी. बुंदेलखंड व्यापार संघ 9 जुलाई से 11 जुलाई तक हड़ताल जारी रखेगा.

etv bharat
मंडी शुल्क के विरोध में तीन दिन तक सभी मंडियां रहेंगी बंद

By

Published : Jul 8, 2020, 6:23 PM IST

जालौन: जिले में गल्ला व्यापारियों ने मंडी शुल्क में दोहरी नीति अपनाए जाने के खिलाफ लामबंद होकर गल्ला मंडी को 3 दिन के लिए बंद करने का फैसला किया है. इस दौरान बुंदेलखंड की सारी मंडियां बंद रखी जाएंगी. यह जानकारी गला व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रदीप महेश्वरी ने दी.

गला व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रदीप महेश्वरी ने कहा कि कोई भी मंडियों के बाहर बिना लाइसेंस और मंडी शुल्क के माल किसानों से खरीद सकता है. जबकि मंडी के अंदर बैठने वालों से बराबर शुल्क लिया जाएगा, जो सरासर अन्याय पूर्वक है. बुंदेलखंड व्यापार संघ 9 जुलाई से 11 जुलाई तक हड़ताल जारी रखेगा. इस दौरान किसी प्रकार की कोई खरीद फरोख्त नहीं की जाएगी.

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी ने कहा कि जनपद में सभी मंडिया बंद रहेंगी और किसी प्रकार की कोई खरीद नहीं की जाएगी. अगर शासन इस आदेश को वापस नहीं लेता है, तो इसका विरोध लगातार जारी रहेगा.

जनपद में पांच बड़ी मंडिया है. जिसमें सबसे बड़ी मंडी उरई कालपी जालौन कोंच माधौगढ़ है. यहां पर प्रतिदिन लाखों टन के हिसाब से खरीद की जाती है. लेकिन अब 3 दिन मंडियों के बंद रहने से यहां पर किसानों को समस्या का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान किसानों का कोई भी माल बिक नहीं पाएगा. ऐसे में उनके लिए संकट खड़े हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details