जालौन: जिला कारागार में कांटेक्ट ट्रेसिंग के चलते 63 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि जेल में कुल 185 कैदी कोरोना से संक्रमित हो चुके है. वहीं 50 कैदियों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
जालौन में मिले 62 बंदी समेत 93 नए कोरोना मरीज - jalaun district jail
यूपी के जालौन में जिला कारागार में 63 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिला प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि जिले में कोरोना के कुल 93 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 62 उरई जेल के कैदी हैं.
संक्रमित बंदियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग में आए कर्मचारियों और बंदियों को क्वॉरंटाइन करा दिया गया है. जिला जेल मैं पिछले एक हफ्ते से सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इसके अलावा कोतवाली उरई में तैनात एक पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गया है. कोतवाली परिसर में सैनिटाइजर से छिड़काव कराया जा रहा है. जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव से जेल के 62 और कैदी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. कोविड-19 महामारी को लेकर जेल परिसर के नियमावली के तहत बुधवार को इसकी समीक्षा की गई. सभी को निर्देश दिए गए कि जेल में आने वाले सामान को सही तरीके से सैनिटाइज किया जाए. जो भी नए कैदी आ रहे हैं उनको 14 दिन तक क्वॉरंटाइन में रखा जाए. जेल में 500 से अधिक विचाराधीन बंदी अंतरिम जमानत पर पैरोल पर रिहा किए गए हैं. अभी भी जेल में 700 बंदी बंद हैं. आने वाले नए बंदियों को अलग से अस्थाई जेल में रखने की व्यवस्था की गई है.
जिला प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि जिले में कोरोना के कुल 93 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 62 उरई जेल के कैदी हैं. वहीं अन्य मामले उरई कोच और जालौन तहसील से आए हैं. जिला प्रशासन ने अवगत कराया कि जनपद में निरंतर पूल टेस्टिंग कराई जा रही है, जिसमें उरई के नगर पालिका अध्यक्ष की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा उरई के सुशील नगर की रहने वाली एक महिला और कदौरा स्वास्थ्य केंद्र में कर्मी सहित दो लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य और क्वालिटी टीम को कांटेक्ट ट्रेसिंग में लगा दिया है. संक्रमितों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटाइन कर 258 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं.