उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन पहुंची पर्वतारोहियों की 4 सदस्यीय टीम, पर्यावरण पर दिया संदेश - environmental protection in jalaun

लखीमपुर जिले से पर्यावरण संरक्षण को लेकर निकाली गई यात्रा शुक्रवार को उरई मुख्यालय पहुंची. चार सदस्यीय पर्वतारोहियों की टीम ने जालौन के जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर से मुलाकात की. मुलाकात करने के बाद टीम झांसी तथा ललितपुर के लिए रवाना हुई है.

etv bharat
पर्वतारोहियों की 4 सदस्यीय टीम.

By

Published : Jan 3, 2020, 9:45 PM IST

जालौन:अवध बिहारी लाल के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण को लेकर निकाली गई यात्रा शुक्रवार को उरई मुख्यालय पहुंची. यह टीम ने 11 देशों के पर्वतों की चोटियों में तिरंगा फहरा चुकी है. अब यह टीम उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है. चार सदस्यीय पर्वतारोहियों की टीम ने जालौन के जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर से मुलाकात की. मुलाकात करने के बाद टीम झांसी तथा ललितपुर के लिए रवाना हुई है.

पर्वतारोहियों की 4 सदस्यीय टीम.
11 देशों की पर्वत चोटियों पर फहराए हैं तिरंगाग्रुप लीडर अवध बिहारी लाल के नेतृत्व में जितेंद्र प्रताप, महेंद्र प्रताप और गोविंदानंद ने 11 देशों की पर्वत चोटियों पर तिरंगा फहराया है. इन देशों में उक्त लोगों ने 14 करोड़ पचास लाख पौधों का रोपण किया जो जीवित हैं. साथ ही 3 लाख 99 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं. यात्रा का लक्ष्य 4 लाख 50 हजार किलोमीटर का रखा है, जिसकी शुरुआत लखीमपुर खीरी से की गई थी. इनकी यात्रा का यह 42वां जनपद है, इसके बाद वह झांसी और ललितपुर की यात्रा पर निकलेंगे.सभी के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्डग्रुप लीडर जितेंद्र सिंह ने बताया कि टीम को साहसिक यात्रा को डिस्कवरी चैनल ने भी प्रसारित किया है. इस दौरान उनके एक साथी की पर्वतारोहण के समय मृत्यु हो चुकी है. साथ ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित अन्य रिकॉर्ड भी सभी के नाम दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि शासन द्वारा पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता जल संरक्षण, जल शक्ति के बारे में आम लोगों को जागरूक करने के लिए यह दल भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details