जालौन:प्रदेश की योगी सरकार ने गैर प्रांतों में फंसे कामगार मजदूरों की घर वापसी का सिलसिला शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में अहमदाबाद से चलकर स्पेशल श्रमिक ट्रेन शनिवार को जालौन के उरई रेलवे स्टेशन पर पहुंची. इस ट्रेन में जालौन ,हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कन्नौज, रायबरेली सहित 25 जिलों के मजदूर सवार थे. इन सभी की जालौन जिला प्रशासन ने थर्मल स्क्रीनिंग करा कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की 44 बसों के जरिए उनके गंतव्य स्थान की ओर रवाना कर दिया.
प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल श्रमिक ट्रेन उरई
एडीएम प्रमिल सिंह ने बताया कि गैर प्रांत में फंसे कामगार मजदूरों को लेकर आने वाली ट्रेन की सूचना मिलते ही प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी, जिसके चलते उरई स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन के पहुंचते ही लोगों को ट्रेन के अंदर ही रहने के लिए कहा . इसके बाद एक एक कंपार्टमेंट से लोगों को बाहर आने दिया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई.