हाथरसः जिले की मुरसान कोतवाल इलाके के गांव दयालपुर में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई. मृतका के परिजनों ने ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मथुरा जिले के थाना राया इलाके के गांव गढ़ी हरिया के ओमवीर सिंह ने अपनी बेटी अंजू की शादी जिले के मुरसान कोतवाली इलाके के गांव दयालपुर निवासी सुरेश पुत्र महिपाल और दूसरी बेटी रंजेश की शादी महेश पुत्र जोधवीर सिंह के साथ की थी. शादी के कुछ दिन बाद ससुराल वालों ने रंजेश को दहेज के लिए प्रताड़ित करके उसे मायके भेज दिया, जिसका मुकदमा भी चल रहा है.
हाथरसः केस वापस लेने के लिए महिला की गला दबाकर हत्या
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक विवाहिता की ससुराल में गला दबाकर हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
हाथरस में महिला की हत्या.
ससुराल में महीपाल सिंह, सुरेश, चंद्र देव, मीना देवी, जोधवीर, महेश और हरेंद्र दूसरी बेटी अंजू पर मुकदमा वापस लेने के लिए दवाब बना रहे थे. साथ ही उसे धमकी दे रहे थे कि अगर रंजेश ने मुकदमा वापस नहीं लिया तो वह उसे जान मार देंगे.
30 अप्रैल को ससुराल में अंजू के साथ मारपीट की गयी, इसके बाद डिश के तार से उसकी गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गयी. परिजनों के तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी है.