उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: बैंक का नाम बदलने से जिले में 4,209 विधवा महिलाओं को नहीं मिली पेंशन

यूपी के हाथरस में 4,209 विधवा महिलाओं की पेंशन ग्रामीण बैंक का नाम बदलकर आर्यावर्त बैंक होने से उनके खातों में नहीं पहुंच पा रही हैं. पेंशन न आने के कारण विधवा महिलाएं बैंक व अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही हैं.

आर्यावर्त बैंक में अपडेट हो रहा आढ़तियों का डाटा.

By

Published : Nov 13, 2019, 1:40 AM IST

हाथरस: जिले में शासन स्तर से विधवाओं के लिए दिए जाने वाली विधवा पेंशन लगभग 3 माह से ठप हो चुकी है. पेंशन न आने के कारण विधवा महिलाएं बैंक व अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही हैं. वहीं अधिकारियों का कहना है कि सभी के खातों को एनआईसी द्वारा अपडेट किया जा रहा है, अगले माह तक जल्द ही खातों में पैसा भेज दिया जाएगा.

विधवा महिलाओं को नहीं मिली पेंशन.
शासन स्तर से विधवा पेंशन के रूप में विधवा महिलाओं के लिए तिमाही एकमुश्त किश्त जारी की जाती है. इन विधवा पेंशन आढ़तियों को प्रति तिमाही 1500 रुपये की किश्त शासन की ओर से सीधे खाते में भेजी जाती है. हालांकि इनके खातों का रखरखाव और अपडेशन जिला प्रोबेशन कार्यालय की ओर से किया जाता है. जिले में वर्तमान में 16557 विधवाएं पेंशन ले रही हैं.

बैंक के नाम बदलने के कारण 4209 लाभार्थियों के खाते में पेंशन नहीं पहुंच पाई है. जल्द ही 1 सप्ताह में इन खातों में पेंशन की धनराशि भिजवा दी जाएगी. बैंकों द्वारा डिटेल अपडेट की जा रही है.

डी.के. सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details