हाथरस: जिले में शासन स्तर से विधवाओं के लिए दिए जाने वाली विधवा पेंशन लगभग 3 माह से ठप हो चुकी है. पेंशन न आने के कारण विधवा महिलाएं बैंक व अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही हैं. वहीं अधिकारियों का कहना है कि सभी के खातों को एनआईसी द्वारा अपडेट किया जा रहा है, अगले माह तक जल्द ही खातों में पैसा भेज दिया जाएगा.
हाथरस: बैंक का नाम बदलने से जिले में 4,209 विधवा महिलाओं को नहीं मिली पेंशन
यूपी के हाथरस में 4,209 विधवा महिलाओं की पेंशन ग्रामीण बैंक का नाम बदलकर आर्यावर्त बैंक होने से उनके खातों में नहीं पहुंच पा रही हैं. पेंशन न आने के कारण विधवा महिलाएं बैंक व अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही हैं.
आर्यावर्त बैंक में अपडेट हो रहा आढ़तियों का डाटा.
बैंक के नाम बदलने के कारण 4209 लाभार्थियों के खाते में पेंशन नहीं पहुंच पाई है. जल्द ही 1 सप्ताह में इन खातों में पेंशन की धनराशि भिजवा दी जाएगी. बैंकों द्वारा डिटेल अपडेट की जा रही है.
डी.के. सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी