उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: अधिकारियों की अनदेखी से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, गांव में नहीं पड़ा एक भी वोट - polling booth

जिले के गांव बंदीपुर में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है और पोलिंग बूथ के बाहर ही प्रदर्शन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अधिकारियों से गांव वालों ने फसल के नुकसान के बदले मुआवजे की मांग रखी थी, जिसे नजरअंदाज करने पर ग्रामवासियों ने मतदान का बहिष्कार किया है.

ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

By

Published : Apr 18, 2019, 4:03 PM IST

हाथरस : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश में 8 सीटों पर मतदान हो रहा है. वहीं थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बंदीपुर में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है और पोलिंग बूथ के बाहर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

बुधवार को बंदीपुर गांव मे कल कई खेतों में बिजली के पोल से तार टूटकर गिर गया था, जिसके कारण ग्रामीणों की गेहूं की कई बीघा फसल जलकर खाक हो गई थी. ग्रामीणों ने प्रशासन और विजली विभाग के अधिकारियों से मुआवजे के लिए गुहार लगाई थी, लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं किया.

अधिकारियों की अनदेखी से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है और पोलिंग बूथ के बाहर ही प्रदर्शन कर रहे हैं. गांव में अभी तक एक भी मतदान नहीं हुआ है. वहीं मौके पर कोई प्रशासनिक अधिकारी भी नहीं पहुंचे हैं. फिलहाल बिजली विभाग के कुछ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गांव वालों को समझाने का प्रयास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details