उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस : प्रधानाचार्यों का दावा, समय से पहले पूरा होगा कॉपियों का मूल्यांकन

यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य लॉकडाउन की वजह से बीच में रोक दिया गया था. कॉपियों का मूल्यांकन अब दोबारा शुरू हुआ है. हाथरस जिले में विद्यालय के प्रधानाचार्यों ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तय समय से पहले पूरा कर लेने की बात कही है.

up board examination 2020
कॉपियों का मूल्यांकन करते शिक्षक

By

Published : May 16, 2020, 10:58 AM IST

हाथरस: जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए बागला इंटर कॉलेज, अक्रूर इंटर कॉलेज और रामबाग इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. बागला इंटर कॉलेज और अक्रूर इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है.

वहीं रामबाग इंटर कॉलेज में इंटर की बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है. इन सभी मूल्यांकन केंद्रों पर अधिकांश कॉपियां चेक की जा चुकी हैं. कुछ ही कापियां शेष बची हैं, जिन्हें जल्द ही जांच लिया जाएगा.

बागला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि हमें 25 मई तक का समय मूल्यांकन पूरा करने के लिए दिया गया था. मूल्यांकन कार्य लॉकडाउन की वजह से रोक दिया गया था, जिसे दोबारा शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि कुछ ही कापियां मूल्यांकन के लिए बची हैं, जिसे एक दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details