उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Road accident in Hathras : कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत - हाथरस की खबरें

हाथरस में एक कैंटर और बाइक की टक्कर हो गई. हादसे (Road accident in Hathras) में बाइक सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

etv bharat
सादाबाद कोतवली क्षेत्र

By

Published : Jan 14, 2023, 10:16 AM IST

मृतक पदम के चाचा

हाथरसः जिले की सादाबाद कोतवली क्षेत्र में आगरा रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को कैंटर और बाइक की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

सादाबाद कोतवली क्षेत्र के गुरसोटी गांव के मुकेश(24) पुत्र चरणदास और पदम(35) किशोर पुत्र खुशीराम कस्बा सादाबाद में काम करते थे. वह शुक्रवार को कम पर आए थे. देर शाम जब वह दोनों एक बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव वापस लौट रहे थे, तभी सामने से आगरा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे केंटर ने उनकी बाइक की रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत ही गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं. परिजनों को जब हादसे की सूचना मिली तो वह पहले मौके और फिर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे.

मृतकों में से एक के चाचा बसंत लाल ने बताया कि 'हमारे गांव का एक पड़ोसी वहां से गुजर रहा था. उसने इन्हें देखा और पहचान लिया था. उसने ही हमें इस हादसे की सूचना दी. यह दोनों सादाबाद से काम करके वापस अपने गांव गुरसोटी वापस लौट रहे थे, तभी आगरा की तरफ से आ रही केंटर से इनका एक्सीडेंट हुआ है'.

पढ़ेंः Road Accident in Hamirpur: ओवरटेक करने के चक्कर में दो बाइकों में टक्कर, एक की मौत और 3 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details