हाथरसः जिले की सादाबाद कोतवली क्षेत्र में आगरा रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को कैंटर और बाइक की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
सादाबाद कोतवली क्षेत्र के गुरसोटी गांव के मुकेश(24) पुत्र चरणदास और पदम(35) किशोर पुत्र खुशीराम कस्बा सादाबाद में काम करते थे. वह शुक्रवार को कम पर आए थे. देर शाम जब वह दोनों एक बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव वापस लौट रहे थे, तभी सामने से आगरा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे केंटर ने उनकी बाइक की रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत ही गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं. परिजनों को जब हादसे की सूचना मिली तो वह पहले मौके और फिर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे.