उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले फोन करके बुलाया, फिर किया दो नाबालिगों से रेप

यूपी के हाथरस जिले के हाथरस जंक्शन कोतवाली इलाके के एक गांव की दो नाबालिक लड़कियों को फोन करके बुलाने और उनके साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप दो युवकों पर लगा है. पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

दो नाबालिगों से रेप, आरोपी गिरफ्तार.
दो नाबालिगों से रेप, आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Nov 21, 2020, 12:12 PM IST

हाथरस : जिले की हाथरस जंक्शन कोतवाली इलाके के एक गांव की दो नाबालिक लड़कियों को फोन कर बुलाने और उनके साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप दो युवकों पर लगा है। पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

पहले फोनकर बुलाया, फिर किया रेप

मिली जानकारी के मुताबिक हाथरस जंक्शन कोतवाली के एक गांव की एक नाबालिग लड़की को गांव के ही एक युवक ने गुरुवार की रात फोन करके बुलाया था. लड़की अपनी नाबालिग सहेली को भी साथ ले गई थी. दोनों लड़कियों के लापता होने पर उनके परिजनों ने थाने पर सूचना दी. सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर लड़कियों की तलाश मेंं जुट गई. लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. शुक्रवार की सुबह दोनों लड़कियां घर पहुंची. उन्होंने बताया कि गांव के ही रहने वाले धर्मेंद्र का फोन आने पर वो घर से निकली थीं. दोनों युवकों ने उनके साथ दुष्कर्म किया. वहीं पुलिस ने दोनों लड़कियों का डॉक्टरी परीक्षण कराया है.

जानकारी देते एसपी विनीत जयसवाल.
एसपी विनीत जयसवाल ने बताया कि हाथरस जंक्शन कोतवाली इलाके के एक व्यक्ति ने थाने पर सूचना दी थी, कि उसकी नाबालिग बेटी गुरुवार की रात घर पर बिना बताए कहीं चली गई है. उसके साथ उसकी एक सहेली भी गई है. सूचना पर पुलिस ने गांव वालों की मदद से उनकी तलाश की. लेकिन लड़कियों का कहीं कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह परिजनों ने पुलिस को सूचित किया कि दोनों लड़कियां घर पर वापस आ गई हैं.

लड़कियों ने बताया कि गांव के ही परचित एक व्यक्ति धर्मेंद्र ने फोन करके बुलाया था. जिस पर दोनों लड़कियां बिना घर पर बताए चली गईं थीं. धर्मेंद्र तथा उसके साथी अर्जुन ने उनके साथ गलत काम किया है.

एसपी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना हाथरस जंक्शन से सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. लड़कियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. दोनों नामजदों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details