उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औद्यानिक मिशन योजना: मण्डी परिसर में हुआ दो दिवसीय उद्यान मेला का आयोजन

गुरूवार को जनपद औद्योगिक मिशन योजना अंतर्गत हाथरस में दो दिवसीय उद्यान मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिलाधिकारी संग अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. डीएम ने समारोह में मौजूद किसानों को खेती में नई तकनीक प्रयोग किये जाने के निर्देश दिये.

दो दिवसीय उद्यान मेला का किया गया आयोजन.

By

Published : Sep 13, 2019, 10:39 PM IST

हाथरस:जिला औद्योगिक मिशन योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय दो दिवसीय उद्यान मेला का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि उत्पादन मण्डी परिसर में किया गया. कार्यक्रम में आधुनिक तकनीकों से खेती करने के तरीके की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्रालय निदेशक और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

दो दिवसीय उद्यान मेला का किया गया आयोजन.

इसे भी पढे़ं :- हाथरस: पल्स पोलियो रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

दो दिवसीय उद्यान मेला का हुआ आयोजन
जिले भर से 500 से अधिक किसानों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह ने डीएम प्रवीण कुमार को पौधा भेंट कर स्वागत किया तो वहीं जनपद के प्रगतिशील किसानों ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को पगड़ी बांधी. जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि वे खेती-बाड़ी के साथ अन्य स्रोतों से भी धन कमाया जा सकता है.

खेतों में आधुनिक तकनीक का हो प्रयोग
कार्यक्रम में किसानों को खेती में आधुनिक तकनीकों के प्रयोग किये जाने और पानी बचाने के लिये बूंद-बूंद सिंचाई के प्रयोग का संदेश दिया गया है. साथ ही रासायनिक उर्वरक के मिकल्स का कम से कम प्रयोग करें. खेती में किसानों के देसी तरीके से बनाये गये कीटनाशक का प्रयोग करना चाहिये. इससे किसान निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे.

जल बहुत ही महत्वपूर्ण अवयव है और इसके बिना जीवन निष्फल है. यही उद्देश्य है कि हम ऐसा प्रयास करें जिससे जल संरक्षित भी रहे, संवर्धित भी रहे, उपयोगी भी रहे और जल कल के लिए उपलब्ध भी रहे. आज पानी सबसे बड़ा विषय बन गया है. मीडिया को धन्यवाद करते हुये कहा कि मीडिया की वजह से आज छोटे से छोटा बच्चा भी जल संरक्षण के बारे में जानता है.
-योगेश मोहन, दीक्षित निदेशक, केंद्रीय गृह मंत्रालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details