उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह: हाथरस में यातायात नियमों को लेकर लोग होंगे जागरूक

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सड़क दुर्घटनाओं में लगाम लगाने के लिए द्वितीय 'विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह' की शुरुआत की गई. इसके अंतर्गत कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात से जुड़े नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा.

विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत.

By

Published : Oct 15, 2019, 11:24 AM IST

हाथरस:जिले में सोमवार से परिवहन विभाग के द्वितीय 'विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह' की शुरुआत हो गई है. ये सप्ताह 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा. इसके अंतर्गत यातायात से जुड़े नियमों को लेकर विभिन्न तरीके के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए.

विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत.
इस प्रयत्न से लोग होंगे जागरूक
  • यातायात नियमों के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए इस सप्ताह की शुरूआत की गई है.
  • जिसका आगाज 14 अक्टूबर से शुरू कर दिया गया है, जो 20 अक्टूबर तक चलेगा.
  • जनता में जागरूकता के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे.
  • सभी स्कूल-कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को शपथ ग्रहण कराया जाएगा.
  • जगह-जगह नुक्कड़ नाटक और संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.
  • इस प्रयत्न से लोग यातायात नियमों के प्रति जागरूक होंगे.
  • जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी.

यह भी पढ़ें: अयोध्या: इकबाल अंसारी ने दीपोत्सव कार्यक्रम पर दी राय, कहा- विहिप क्यों कर रहा मांग

जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए द्वितीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है, जिसके अंतर्गत लोगों को यातायात के नियमों को लेकर जागरूक किया जाएगा. इस पहल से निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी.
-नीतू सिंह, उप संभागीय परिवहन अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details