हाथरस:जिले में सोमवार से परिवहन विभाग के द्वितीय 'विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह' की शुरुआत हो गई है. ये सप्ताह 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा. इसके अंतर्गत यातायात से जुड़े नियमों को लेकर विभिन्न तरीके के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए.
- यातायात नियमों के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए इस सप्ताह की शुरूआत की गई है.
- जिसका आगाज 14 अक्टूबर से शुरू कर दिया गया है, जो 20 अक्टूबर तक चलेगा.
- जनता में जागरूकता के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे.
- सभी स्कूल-कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को शपथ ग्रहण कराया जाएगा.
- जगह-जगह नुक्कड़ नाटक और संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.
- इस प्रयत्न से लोग यातायात नियमों के प्रति जागरूक होंगे.
- जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी.