उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: 'प्रवासी राहत मित्र एप' के बारे में अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गुरुवार को ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने रजिस्ट्रार, कानूनगो और लेखपालों को डाटा फीडिंग करने के लिए 'प्रवासी राहत मित्र एप' के बारे में प्रशिक्षित किया है. इस एप से प्रवासी नागरिकों का डाटा फीड करने में आसानी रहेगी.

हाथरस समाचार
प्रवासी राहत मित्र एप का दिया गया प्रशिक्षण

By

Published : May 22, 2020, 10:19 PM IST

हाथरस: गुरुवार को 'प्रवासी राहत मित्र एप' में डाटा फीडिंग के लिए रजिस्ट्रार, कानूनगो और लेखपालों को ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण के बाद आब प्रवासी नागरिकों का डाटा फीड करने में आसानी रहेगी. इस एप के द्वारा प्रदेश में आने वाले प्रवासी व्यक्तियों का पूरा विवरण लिया जाना है, ताकि उत्तर प्रदेश में आने वाला कोई भी प्रवासी नागरिक छूटने ना पाए.

'प्रवासी राहत मित्र एप'
'प्रवासी राहत मित्र एप' का मकसद अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश में आने वाले प्रवासी नागरिकों को सरकारी योजना का लाभ, उनके स्वास्थ्य की निगरानी, उनके कौशल के लायक भविष्य में नौकरी और आजीविका देने का है. इसके लिए प्रवासी नागरिकों का डाटा कलेक्ट करना है. इन प्रवासियों का डाटा कलेक्शन करने के काम में लगे रजिस्ट्रार, कानूनगो और लेखपालों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए गुरुवार को ई- डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मनोज उपाध्याय द्वारा इन्हें प्रशिक्षण दिया गया है.

प्रवासी व्यक्तियों की मूलभूत जानकारी
प्रवासी व्यक्तियों की मूलभूत जानकारी में उनका नाम, शैक्षणिक योग्यता, अस्थाई और स्थाई पता, बैंक अकाउंट, आईएफसी कोड का विवरण, कोविड-19 संबंधी स्क्रीनिंग की स्थिति और शैक्षिक योग्यता का विवरण होगा. इसके अलावा अन्य राज्यों से प्रदेश में आ रहे प्रवासी नागरिकों को दिए जाने वाले राशन कार्ड के विवरण की स्थिति भी इस ऐप में दर्ज की जानी है. स्थानीय स्तर पर डाटा फीडिंग करने के बाद जल्द ही राहत आयुक्त कार्यालय के बेव पोर्टल पर प्रवासी व्यक्तियों की डाटा फीडिंग कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details