उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: सिक्कों से परेशान व्यापारी, समाधान न होने पर करेंगे आंदोलन - social issue

बाजार में चल रहे सिक्कों से हाथरस के व्यापारी काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नही हुआ तो वह आंदोलन करेंगे.

सिक्कों से परेशान व्यापारी

By

Published : Feb 28, 2019, 5:44 PM IST

हाथरस:दुकानदार और व्यापारी, चाहे वह छोटा हो या बड़ा, इन दिनों बाजार में चल रहे सिक्कों से बेहद परेशान है. व्यापारियों का कहना है कि यदि उनकी इस समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो व्यापार मंडल आंदोलन करेगा.

परेशान व्यापारी सिक्कों के बारे में जानकारी देते हुए

दरअसल, इन दिनों बाजार में चल रहे सिक्कों से दुकानदार और व्यापारी काफी परेशान हैं. दुकानदार अपने ग्राहकों से तो माल बेचने की मजबूरी में यह सिक्के ले लेते मगर उनसे यह सिक्के लेने वाला कोई नहीं है. व्यापारी संतोष कुमार ने बताया कि हमारे पास पांच और दस के सिक्के लेकर ग्राहक आते हैं. अगर हम उनसे यह सिक्के नही लेते हैं, तो वह हमारा माल नहीं खरीदते हैं.

उन्होंने कहा कि यदि हम माल नहीं बेचेंगे तो मुनाफे में नुकसान होता है और यदि माल बेचते हैं, तो यह सिक्के लेकर हम कहां जाएं. बैंक भी इन्हें नहीं लेता है. इन सिक्कों से परेशान दुकानदार, व्यापारी आंदोलन की राह पकड़ने को तैयार हैं. व्यापारी नेता मदन मोहन का कहना है कि हमें मजबूरी में आंदोलन के लिए तैयार होना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details